रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की थी जिस डॉक्टर से मुलाकात, वो निकला कोरोना पॉजिटिव


 


 


मॉस्को। कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त दुनिया की अधिकतर देश आ चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और वहां के प्रधानमंत्री समेत विश्व की कई बड़ी हस्तियां इस खतरनाक महामारी की शिकार हुई हैं। इस बीच, एक खबर रूस से आई है जहां पर राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले सप्ताह एक अस्पताल जाकर जिस डॉक्टर से मुलाकात की थी वह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पुतिन ने पिछले हफ्ते मॉस्को के अस्पताल गए थे जहां वह डेनिस प्रोत्सेंक से मिलकर बातचीत की थी। उस कोरोना पीड़ित डॉक्टर ने खुद इसकी सूचना फेसबुक के जरिए देते हुए लिखा है कि वे कोरोना पॉजटिव पाया गया है, लेकिन उसने आगे लिखा है कि अब ठीक लग रहा है। डॉक्टर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए के जाने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय में खुद को अलग-थलग कर लिया है और वो लोगों से दूर रह रहे हैं। प्रोत्सेंको रूस में कोरोना वायरस की लड़ाई में मॉस्को में मुख्य चेहरा रहे हैं और उनकी नियमित पोस्ट से कई लोगों ने बचाव के उपाय किए हैं। रूस में एक ही दिन में कोरोना वायरस के सवार्धिक 500 मामले सामने आने के बाद इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए मंगलवार 31 मार्च को लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया गया और साथ ही तीन महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी दे दी गई। क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े देश रूस के कुल 85 में से अब 40 से अधिक क्षेत्रों लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इनमें पूर्व में चीन की सीमा से लगा प्रिमोस्र्की क्राई और पश्चिम में कालिनिनग्राद क्षेत्र भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर संसद के निचले सदन स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को तीन मसौदा विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिनमें कोरोना वायरस पृथकता नियमों का उल्लंघन करने वालों और झूठी खबरें फैलाने वालों को सात साल जेल की सजा का प्रावधान है।